स्मार्टफोन में उपलब्ध अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हम पासवर्ड तो लगा लेते हैं, लेकिन कई बार हम खुद ही पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में अपने डाटा को खुद एक्सेस करना ही मुश्किल हो जाता है। पर हर मुसीबत का निदान भी होता है। इसी तरह कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने Android फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
अपने Gmail अकाउंट की मदद से करें अनलॉक:
स्टेप 1 :
लॉक स्क्रीन के बॉटम पर Forgot Pattern पर क्लिक करें
स्टेप 2 :
इसके बाद अपने Google अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड डालें
स्टेप 3 :
Sign In पर क्लिक करें
स्टेप 4 :
अब अपने फोन के लिए नए पासवर्ड का चुनाव करें और अपनी डिवाइस को अनलॉक कर लें
नोट: 5 गलत पासवर्ड डालने पर स्क्रीन लॉक हो जाएगी। साइन इन करने के लिए फॉरगॉट पैटर्न पर क्लिक करें।
पासवर्ड अनलॉक करने के लिए फैक्ट्री रिसेट करें:
अगर पहला तरीका आपके लिए काम नहीं करता तो आपको फोन की फैक्ट्री सेटिंग्स रिस्टोर करनी होंगी। ध्यान रहे, ऐसा करने पर आपके फोन में मौजूद सभी डाटा डिलीट हो जाएगा।
स्टेप 1:
अपनी डिवाइस को ऑफ कर लें। इसके बाद वॉल्यूम डाउन Key और पावर/लॉक Key को एक साथ कुछ सेकंड्स के लिए दबा कर रखें। इसके बाद रिकवरी मोड में एंटर करें।
स्टेप 2:
वॉल्यूम डाउन Key का इस्तेमाल कर “wipe data/factory reset” पर जाएं। इसमें “Yes, delete all user data” को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3:
सिस्टम को रीबूट करें और आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।
एंड्रॉइड डाटा रिकवरी का करें इस्तेमाल:
अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है और फोन का सारा डाटा भी सेव रखना चाहते हैं तो आप एंड्रॉइड डाटा रिकवरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में पासवर्ड रिमूवल टूल होता है जिसका इस्तेमाल करने पर आप आसानी से फोन से पासवर्ड को हटा सकते हैं।
स्टेप 1:
एंड्रॉइड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर प्रोग्राम को ओपन करें। इसकी मेन विंडो में Unlock पर क्लिक करें
स्टेप 2:
अपने फोन को USB केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें
स्टेप 3:
विंडो पर आ रहे निर्देशों को फॉलो करें
स्टेप 4:
स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5:
एंड्रॉइड डाटा रिकवरी आपकी डिवाइस को चेक करना शुरू कर देगा और उसमें से पासवर्ड को हटा देगा
इन तरीकों में से कोई एक तरीका आपके काम जरूर आ जाएगी। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर आप जीमेल पर अपना डाटा बैकअप जरूर कर के रखें। जीमेल से आसानी से फोन को अनलॉक भी किया जा सकता है।